Add To collaction

इन लव विथ बिलियनेयर( कॉन्ट्रैक्ट मैरिज )(भाग-2)

अभी तक आपने ये पढ़ा की जब अवनी बस से रेस्टोरेंट पहुंचती हैं तो सामने का नजारा देखकर दंग हो जाती हैं 

अब आगे,

अवनी देखती है कि रेस्टोरेंट को लाल गुब्बारों से सजाया गया है ,


उसे ये सब देखकर गुस्सा आता है और वो बाहर से ही बुलाने लगती है,

टोनी अंकल , टोनी अंकल बाहर आइए देखिए ये सब किसने किया है ।

टोनी अंकल- ये सब हमने ही किया , बताओ तो कैसा लग रहा है ,मुझे लगता है आज हमारी अच्छी कमाई होगी 😳

अवनी जो पहले से ही गुस्से में होती है आंखे टेढ़ा 🙄कर के अंदर जाती है ,वहा का नजारा देखकर और भी दंग हो जाती है और सर पकड़ लेती है ।

और बोलती है ये सब हमारे यहां हि क्यों, अंकल आपको तो पता ही है ये सब चीजे मुझे नहीं पसंद ।

इतने में ही खुशी की आवाज आती है .....
खुशी - क्या यार हमने इतनी अच्छी सजावट की है तारीफ करने की जगह पर मुह फुला रही है ।
बता ना कैसा लग रहा है ?
काश मुझे भी कोई ऐसी ही प्रपोज करे 

अवनी आह ठीक है ठीक है सपनों की दुनिया से बाहर निकलो और काम में लग जाओ महारानी 
खुशी- वाह वाह मै महारानी
अवनी बोलती है नहीं नही वो तो मैंने गलती से बोल दिया था महारानी , तुम तो नौकरानी हो नौकरानी...
. इन दोनों के भागम भाग में टोनी अंकल के हाथ से पेस्ट्री गिर जाती है ,
अवनी - सॉरी अंकल , हम अभी दूसरी पेस्ट्री तैयार कर देते हूं ।

टोनी अंकल  ठीक है ,  बोलते हुए वहा से चले जाते है ।
अवनी खुशी से बोलती है यार गलत कर दिया ,
अब कहीं अंकल नाराज ना हो गए हो ,याद है ना पिछली बार क्या किया था ,दोनों उस बात को सोचकर हंसने लगती है। और पेस्ट्री बनाने में लग जाती है ।

{ टोनी अंकल अपने कमरे में जाते है और पुराने दिनों को याद करने लगते है ,जब पहली बार अवनी अपने मौसी के साथ रेस्टोरेंट अाई थी , तभी उसने बोल दिया था अंकल मै बड़ी होकर यही काम करूंगी , जिसे टोनी ने एक बड़ी सी स्माइल देकर हा बोल दिया , 

टोनी के परिवार में उसकी सिर्फ एक बेटी है ,जो अमेरिका में पढ़ती है  आदि के संग।
कॉलेज के दिनों से ही अवनी रेस्टोरेंट में काम करती है ,इसलिए टोनी उसे कुछ नहीं कहता । और अपनी बेटी ही मानता है। }

सुबह से दोपहर हो गई पर आज कोई आया नहीं ये , देखकर  अवनी थोड़ी परेशान हो जाती है । वो भागते हुए टोनी अंकल के पास जाती है और पूछती है , आज यहां कोई आया क्यू नहीं ?🤔

टोनी अंकल-  बेटा सिर्फ ५ मिनट वो लोग बस आने ही वाले होंगे आज सारा रेस्टोरेंट उन लोगो ने बुक कर रखा है।

इतने में ३-४ कार रेस्टोरेंट के सामने आकर खड़ी हो जाती है ,और उसमे से लड़के लड़कियां बाहर निकलकर अंदर  अा  जाते है ।
ये सब देखकर अवनी भी अंदर आकर  बैठ जाती है , और थोड़ी देर में देखती है कि एक लड़का  सामने खड़ी लड़की को प्रपोज करता है और रिंग पहना देता है , और वो लड़की उसका हाथ चूम लेती है ❤️

सारे एक साथ हूटिंग करने लगते है और म्यूजिक सुरू हो जाता है।

तुमको चाहा था
तुमको चाहेंगे
वादे जो किये वह
निभाएंगे
ए सनम हर जनम
का यह इक़रार हैं
हमको तुमसे प्यार हैं
हमको तुमसे प्यार है

ये सब देखकर अवनी एक बार मुस्कुरा देती है ।
इतने में पीछे से आवाज आती है ओह हो देख रही देख रहीं और खुशी हंसने लगती है ,

टोनी अंकल वहा आते है अवनी को बुलाने , तभी अवनी पूछती है ।
अवनी -अंकल ये पार्टी किसने रखवाई है ?
टोनी - वो। सामने उस चेयर पर लड़के को देख रही हूं ,उसने तुम्हे पता है वो कौन है और ये पार्टी करना इतना जरूरी क्यू था?
अवनी - कौन है मुझे नहीं पता ?
टोनी - वो डायमंड कंपनी के मालिक  अनंत कश्यप का छोटा बेटा ,  आनंद कश्यप है । और ये पार्टी उसके दोस्त के लिए है । और वैसे भी  हमारी कमाई ठीक नहीं चल रही इसलिए इनका काम हमने एसिप्ट कर लिया ।
कल रात ही मुझे फोन आया था इनका तभी से हम डेकोरेशन कर रहे है ताकि कोई दिक्कत ना हो ।

अवनी बोलती है इतना कुछ हो गया और आप लोगो ने अकेले कर लिया मुझे बताया भी नहीं।

  टोनी - हमे पता है तुम्हे ये सब नहीं पसंद.............

अवनी बात को  बीच में काटते हुए बोलती है अरे बाबा ठीक है पहली बात आइ एम सॉरी सच्ची  दूसरी बात आगे से मुझे भी बताना अगर ऐसा कुछ हो  तो।
और मेरी पसंद ना पसंद को काम के साथ ना जोड़ना और इतना बोलकर अवनी वहा से चली जाती है ।

खुशी - अंकल ये लड़की थोड़ी अजीब नहीं है मै इसे अभी तक नहीं समझ पाई ,पहले  वह सब देखकर गुस्सा करती है फिर ये बोलकर चली गई .....पूरी पागल है ,इतना बोलते ही खुशी हस्ते हुए वहा से चली जाती है।

टोनी अंकल के जाने के बाद दरवाजे के पीछे से आनंद निकलता है और वहा से निकल कर चेयर पर बैठ जाता है और उसकी पूरी नजर अवनी पर होती है ।

अवनी अपने काम में लगी होती है इसलिए वो ध्यान नहीं देती है  पर अचानक से खुशी आती है और बोलती है ,
खुशी - उस उल्लू को देख रही हो , तबसे देख रही हूं तुम्हे ही देखे जा रहा है।

अवनी गुस्से में अा जाती है और उस लड़के के तरफ ही जाने वाली होती है तभी ख़ुशी सामने खड़े होकर वो मेरी झांसी की रानी ,थोड़ा रहम करो उस नादान पर ,जोश में आकर होश मत खोयो। पता है ना कुछ गड़बड़ नहीं होना चाहिए और तुम रुको मै बात करती हूं उसे।

उसकी आंखे फोड़ कर आती हूं।

इतनी ही देर में आनंद वहा से उठ कर बाहर आ जाता है ।खुशी उसके पीछे पीछे और बोलती है।

वो मिस्टर कश्यप इतनी देर से देख रही हूं कि ....आप इतने हैंडसम क्यू है ।।।।।। हे भगवान क्या बोल रही मै ये सब, इतना बोलकर वो वहा से भाग जाती है ।
और आनंद उसकी इस हरकत पर जोर जोर से हंसने लगता है 

अवनी के पास आकर  खुशी बोलती है यार मै उल्लू हूं ।
अवनी - हा जानती  हूं और हसने लगती है 

खुशी बोलती है उड़ा लो मजाक उड़ा लो
देख लेना तुम्हारी इसी तरह गुंडे जैसी हरकत की वजह से तुम्हारी शादी भी नहीं होगी ।

तभी पीछे से आवाज आती हैं,
अरे होगी शादी और वो भी बहुत धूम- धाम  से , मै तो खूब नाचूंगा ,बार बार मौका थोड़े  .........................


क्रमश :....
____________________________________________


   43
15 Comments

shweta soni

27-Jul-2022 06:36 AM

Behtarin rachana

Reply

अफसाना

20-Dec-2021 09:52 PM

😁😁😁 मैं उल्लू थोड़े ही हूं, क्या डायलॉग मारा है ...🤣🤣

Reply

Chirag chirag

20-Dec-2021 08:21 PM

बहुत ही बढ़िया भाग।

Reply